सेक्टर-85 भतौला गांष में 40 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन का फर्जी कोगजात तैयार करके किसी दूसरे को जमीन बेच देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेंट्रल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने इस मामले में दो प्रॉपट डीलर समेत सात लोगों के खिलाफ के नामदज एफआईआर दर्ज कराई है।
ओल्ड फरीदबाद के अर्थशाला के पीछे नहने वाले गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने भाई देवेन्द्र कुमार गर्ग के साथ साझे में एक 250 गज का प्लाट ब्लॉक-डी, सेक्टर-85 में बीपीटीपी पार्क लैंड में 6 नवचर 2020 को खरीदा था। ये प्लॉट नॉलम गुप्ता और उनके पति रविन्द्र गुसा से 30 लाख रुपये में खरीदा था। इसके लिए कई बैंक दिए थे।
