चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू क्या यहाँ से तब्दील होने वाले हैं? जहाँ तक हाईकोर्ट प्रशासन का सवाल है तो वहां तो इस बारे कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है लेकिन हाईकोर्ट गलियारे में ये चर्चा काफी स्ट्रांग है कि श्री नागू को यहाँ से जल्द ही तब्दील कर दिया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर भी ऐसे किसी एक्शन, की कोई जानकारी नहीं है।
चीफ जस्टिस शील नागू ने जबलपुर में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एडवोकेट के तौर पर सिविल और कॉन्स्टिट्यूशनल मामलों में प्रैक्टिस की थी और 27 मई, 2011 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एडिशनल तार पर अपाइट हुए। 25 मई, 2024 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर अपॉइंट हुए और पिछली 09 जुलाई, 2024 को ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के चीफ जस्टिस के तौर पर उन्होंने शपथ ली।
