रात स्ट्रीट डॉग्स ने घेरकर उसकी पश्चिम बंगाल के नवद्वीप में सोमवार की सुबह एक चमत्कार हुआ। एक घर के टॉयलेट के बाहर छोड़े गए नवजात को पूरी जान बचाई। कड़कड़ाती ठंड और अंधेरे के बीच यह कुत्तो का ग्रुप बिल्कुल एक सुरक्षा घेरा बनाकर बैठा रहा, ताकि उस मासूम को कोई नुकसान न पहुंचे। स्वरूपनगर रेल कॉलोनी के लोग रात भर बच्चे की रोने की आवाज सुनते रहे, लेकिन किसी ने सोचा भी नही कि आवाज बाहर से आ रही है।
पहले तो वो घबरा गई, फिर मदद के लिए आवाज लगाई। आवाज सुन रिश्तेदार प्रीति दौड़ी और बच्चे को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को बाहरी चोट नहीं है। पुलिस को शक है कि बच्चे को जन्म के कुछ समय बाद ही किसी स्थानीय शख्स ने यहां छोड़ दिया।
