फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों 75 में बिजली संबंधित सुविधा विकसित करने का बचा हुआ काम सात महीने में पूरा किया जाएगा। बचे हुए काम को पूरा करने पर करीब एक करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अधिकारी जल्द की काम शुरू करने की बात कह रहे हैं।
हरियाणा शहरी विकास ग्रेटर फरीदाबाद के अपने (HSVP) सेक्टरों में मूलभूत प्रतिधार विकसित करने काम रहा है। कई सेक्टरों में अलग-अलग तरह के काम चल रहे हैं। सेक्टर 75 में भी सड़क, सीवर, पानी व बिजली संबंधित काम शुरू किए गए थे। काफी काम हो भी गए है। एचएसवीपी बिजली विंग के ईएक्सईएन अश्वनी गौड़ ने बताया कि सेक्टर 75 में बिजली संबंधित बचे हुए काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
