तिगांव। करीब 97 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई खेड़ी पुल से मंझावली होते हुए यमुना और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सहक अव विकास की नहीं करिक खारों को पहचान बनती जा रहा है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने और ठंड के मौसम में घने कोहरे वो कारण आए दिन दुर्घटनाओं के मामले लढ़ते जा रहे हैं।
ER हालात ऐसे हैं कि रात के समय इस सैड़क पर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। बीते दिनों मझावली अड्डे से यमुना की ओर जाने वाले मार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर विजिबिलिटी लगभग हुन्य थी। ऊपर से धना कोतरा और चारों ओर घुष्म अधरा, क्योंकि सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं हैं।
