नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के मामले में भारत एक बार फिर दुनिया के प्रदूषित देशों में 10 सबसे प्रदधित सभी भारत के हैं, जबकि राजधानी दिल्ली इस सूची में 13वें स्थान पर है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर भारत के कई छोटे-बड़े शहरों में हवा का स्तर गंभीर और खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। इस सूची में सबसे अधिक प्रदूषित शहर राजस्थान का श्रीगंगानगर है, जहां एक्यूआई 830 तक पहुंच गया। हरियाणा के शहर इस शीर्ष 10 सूची में शामिल हैं, जो राज्य में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है। हैरानी वाली बात यह है कि 30 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, दुनिया के 40 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सभी स्थान भारतीय शहरों ने हासिल किए।
आमतौर पर दिल्ली को भारत का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है, पर इस बार वह 13वें स्थान पर रहा। राहत की यह स्थिति सिर्फ तुलनात्मक है, क्योंकि दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है। यहां रविवार सुबह औसत एक्यूआई 386 दर्ज किया गया। कृषि अपशिष्ट जलाना, वाहन उत्सर्जन, निर्माण कार्य और औद्योगिक प्रदूषण इस स्थिति के प्रमुख कारण हैं।
