हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर होम में रखने के आदेश को फॉलो कराने के लिए प्रदेश के सभी डीसी को आदेश दिए गए है। अगर कोई इस कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ अवमानना का केस दर्ज किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी डीसों के साथ राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक ली।
सेक्टर-12 स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में स्थानीय अधिकारी भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने ये आदेश दिया। मीटिंग में एडीसी सतबीर मान ने आश्वासन दिया कि वह आदेशों की पालना करेंगे। 5,000 बेसहारा मवेशियो को अब तक पकड़ा जा चुका है: एडीसी सतबीर मान ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को जिला फरीदाबाद से संबंधित काम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
