फरीदाबाद: गृह विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेते हुए हुए ततीमा कटाई और एग्री स्टैंक के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए और अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा को जिला फरीदाबाद से संबंधित कार्यों बारे जानकारी उपलब्ध कराई। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने बताया किं एग्री स्टैंक के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित सारा – डाटा एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट को प्रदेशभर काल भी गांवों में लाग किया जाएगा।
