कनेक्शन न लेकर मुफ्त में पानी पीने वालों पर अच नगर निगम की नजर टेड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में करीन साढ़े चार लाख कनेक्शन अवैध हैं। इससे नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। राजस्थण बढ़ाने और नुकसान को रोकने के लिए अब नगर निगम शिविर लगाकर सीबर-पानी के कनेक्शन वैध करने जा रहा है।
जो लोग इसके बाद भी कनेक्शन वैध नहीं कराएंगे उनके खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा। निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने शुक्रवार को इस मामले में नगर निगम के सभी जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सभी जोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व पानी कनेक्शन से संबंधित सभी जोन के इंस्पेक्टर मौजूद थे।
अतिरिका आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि अधिक से अधिक सीवर-पानी के कनेक्शनों को वैध किया जाए। इसके लिए नगर निगम की ओर से विभित्र स्थानों पर शिविर लगाए जाएं। इनमें अवैध कनेक्शनों को जैव किया जाए। इस तरह के शिविर लगाने से लोगों को पानी का बिल जमा करने, नया कनेक्शन लेने या किसी भी प्रकार की पानी संबंधी सेवा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संबंध में पूरी प्लानिंग बनाकर उस पर काम करें। यह सुनिश्वित किया जाए कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक यह सुविधा पहुंच सके।
