एंटी करप्शन ब्यूरो ने डीआई ऑफिस के एक क्लर्क को ১০ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता सरदर अमृत सिंह की ओर से दी गई खिस्तित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि क्लर्क ने जामृत सिंह से उनके चुनाव संबंधी काम कराने के नाम पर पैसे की मांग की।
शिकायत मिलने के याद एंटी करप्शन टीम ने मामला गंभीरता ये लिया और आरोपी के खिलाफ विशेष टीम गठित की। टीम ने आरोपी को बीके हॉस्पिटल के पास दबोचने की योजना बनाई। मौके पर जब आरोपी को पैसे देते समय पकड़ा गया, तो आरोपी के हाथों में लगे नीटों पर पाउडर परीक्षण में पुष्टि हुई कि नोट असली है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने भी इस कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम का सहयोग किया और आरोपी को नकड़वाने में मदद की।
इस करवाई से यह संदेश स्वा है
