फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार शाम फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार आफिस के सुपरिंटेंडेंट राजीव गुप्ता को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी डीआईसी आफिस में सुपरिंटेंडेंट है। उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जवाहर कालोनी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव होना है। उस कमेटी में नाम जुड़वाने के लिए अमरीक सिंह नामक व्यक्ति से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ। मंगलवार शाम को राजीव गुप्ता को पैसे देने थे।
