फरीदाबाद। जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के एक कर्मचारी राजीव गुप्ता को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रजिस्ट्रार कागलिय में बतौर सुपरिटेंडेंट कार्यरत है। आरोपी को मंगलवार शाम बीके चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। एसीबी फरीदाबाद थाना में आरीषी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी स्थित मुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का चुनाव होना है। उस कमेटी के सदस्यों की सूती में नाम जुड़वाने के लिए अनरीक सिंह नामक व्यक्ति से आरोपी ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सीदा 50 हजार में तय हुआ था। मंगलवार को पैसे आरोपी राजीव गुप्ता को देने थे।
