आईएमटी में चार दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। पहले यह एक्सपो 3 दिन के लिए होता था। लेकिन उद्योगों की सक्रिय भागीदारी के चेष्वते इस बार इसे 6 से 9 दिसंबर यानि चार दिन का किया जा रहा है। इस एक्सपो में विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट आकर्षण का केंद्र होंगे।
छात्रों को यहां अपने कौशल का प्रदर्शन करने के साथ-साथ इंडस्ट्री के वास्तविक कार्यप्रणाली को समझने का मौका मिलेगा। आयोजकों का कहना है कि कई छात्र एक्सपो के दौरान ही कंपनियों से रोजगार भी प्राप्त करते हैं। एक्सपोंके आयोजक एवं आईएमटी के प्रधान प्रभाव राणा ये ने बताया बताया कि यह आयोजन न केवल उद्योगों के लिए लाभकारी है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का एक बड़ा मंच भी है।
