फरीदाबादः गोवंश की देखभाल करने और इनकी वजह से सड़क हादसों को रोकने के मकसद से गो सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान मंगलवार से ही शुरू किया गया। गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पब्लिक की भी मदद को गोशाला तह गोवंश को पहुंचान के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका फैसला मंगलवार को हुई मीटिंग में लिया गया।
300 ली पदक रुपये बछड़े के लिए, गाय पर 600 और नंदी पर 800 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी हरियाणा गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग की देखरेख में कई विभागों के साथ समीक्षा मीटिंग हुई। इसमें डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के पशु चिकित्सक आदि मौजूद रहे।
