चंडीगढ़: हरियाणा के राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में आज सिर्फ एक ही चर्चा है कि राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के स्थान पर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे आइपीएस ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।
आइपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में राजनीतिक दबाव के चलते शत्रुजीत कपूर 14′ अक्टूबर को अवकाश पर चले गए थे। 14 दिसंबर को उनकी अवकाश अवधि पूरी हो रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे या कोई नया आइपीएस अधिकारी – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं देगा। शत्रुजीत कपूर अगस्त 2023 में पुलिस महानिदेशक बने थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि किसी भी पुलिस महानिदेशक का न्यूनतम कार्यकाल दो साल का होना चाहिए।
