फरीदाबाद: प्रापर्टी आइडी बनवाने को लेकर लोगों की कपरेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं। निगम आयुक्त की ओर से बड़े प्लाट का बिना सबडिवीजन किए प्रापर्टी आइडी नहीं बनाने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन जब सबडिवीजन कराने को लेकर लोग प्लानिंग ब्रांच के पास जा रहे हैं तो वहां पर अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है कि फाइल आगे किसके पास भेजनी है। इस वजह से काम लटके हुए हैं।
प्रापर्टी आइडी नहीं बन पाने से सोनम पार्षदों के पार्षदों का कहना है कि अगर पास जाकर अपनी पीड़ा इमरजेंसी में अपने प्लांट का कुछ हिस्सा बेचना चाहता है तो निगम के सख्त नियम उसके लिए परेशानी बन रहे हैं। शहरी स्थानीय निकाय के आदेश के अनुसार कम से कम 100 गज के प्लाट का ही सबडिवीजन किया जाएगा।प्रापर्टी आइडी की फाइल पहले सबडिवीजन के पास जाएगी।
