फरीदाबाद : शहर में लगातार मिल रही बंदरों के आतंक की शिकायतों पर निगम की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम अधिकारियों ने सैनिक कॉलोनी नहरपार, इंद्र कॉम्प्लेक्स एन्जाइटी सत्र और बल्लभगढ़ विधान पायसेक्टर-3 से प्राप्त शिकायतों बारे कारवाई करते हुए करीब 40 बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने बताया कि कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर विशेष टीम की ओर से जाल लगाकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है। उन्हें गुड़-चना और केले खिलाकर शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है, जिससे उन्हें कोई नुकसान न महुंचे।
