फरीदाबाद सरकारी महकमे से आरटीभाइ के माध्नम से भी सूबना लना आसान नहीं रहा है। गड़बड़ी पकड़ा न जाए, इसलिए आरटीआत देने में अधिकारी हाल-मटोल करते हैं। कई बार आवेदकों की इतना परेशान किय जीता है कि वह दूप बैठ जाते हैं। पिछले दिनों एक ऐसा ही माम्सला सामने लाया था।
आस्टीभाइ कार्यकार्ड अजय ससैनी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा कराए ज कार्यों की सूचना मांगने पर उनसे 40 हजार से अधिक रुपये जमा कराने को सह गया। यह बताया गया कि आपके द्वारा मांगी गई सूचना देने में फोटो कापी अधिक होंगी। दैनिक जागरण ने यह समाचार सात विसंचर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद अधिक लचल मच गई। अब आवेदनकर्ता को दोबारा से पत्र जारी कर उन्हें कार्यालय बुलाया है।
