फरीदाबाद। चचर्चाओं के विपरित हरियाणा सरकार ने रविवार देर शाम को आई.ए.एस. अधिकारियों की एक छोटी सूची जारी की, बीस आई.ए.एस. अधिकारियों वाली इस सूची में कुछेक अधिकारियों तक काम के बोझ के तले दावते हुए सरकार ने कार्यभारों की मौज कर दी तो कुछ को इतना हल्का कर दिया कि सोमवार को इस सूची को लेकर अधिकारी सिर खुजाते दिखाई दिए कि सरकार को क्या काम गिने चुने अधिकारियों से कराना है, बाकी को घर बैठे वेतन देना है? यही नहीं इस सूची में कुछ जिला उपायुक्तों के तबादले कर सूची को सार्थक करने का प्रयास किया है,
लेकिन जिसप्रकार से यह सूची जारी की गई है, उसके बाद प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि सरकार के जल्द ही दूसरी सूची जारी करने की तैयारी भी कर ली है अनेक ऐसे अधिकारियों के नाम पर उन पदभारों की लिखा गया है जिन पर वह काम करेंगे ही नहीं? यही नहीं कई ऐसे अधिकारी भी रह गए हैं जिनको लेकर सत्ताधारी दल के आला नेता अड़े हुए थे, लेकिन उनके नाम भी इस तबादला सूची में नहीं है? इस कारण प्रशासनिक गलियारों में यह चचर्चा आम है कि इस सूची को देखने के बाद यह माना जा रहा है कि अभी जिस लम्बी चौडी तबादला सूची का इंतजार था, वह अभी पाईपलाईन में है और यदि जल्द ही तबादला सूची आ जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं करना चाहिए ? इसी प्रकार की संभावना आई. पी. एस. अधिकारियों को सोमवार को जारी छोटी सी तबादला सूची के बाद व्यक्त की जा रही है, इसमें में चार आई.पी.एस. अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकी फील्ड के आईपीएस अधिकारियों को भी अपने तबादलों की पूरी उम्मीद थी।
