
एक कंपनी में पैसा लगाने पर कई प्रकार के गिफ्ट और प्लॉट देने का झांसा देकर 24 लोगों से 3 करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी ने पीड़ितों को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने ऑफिस में बुलाकर सब्जबाग दिखाए थे। इसके बाद मुंबई और दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित करा उन पर विश्वास जताया। कंपनी ने लोगों को गुजरात के धौलेरा स्मार्ट सिटी में प्लॉट देने का झांसा दिया था।
पीड़ितों में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर कंपनी में जमा कराए। कुछ ने अपने बेटे-बेटियों की शादी करने के लिए पैसे एकत्र किए थे। परेशान होकर पीडितों ने