
अक्षय तृतीया पर 300 शादी, सड़कों पर संभलकर निकलें
अक्षय तृतीया वाले दिन यानि 30 अप्रैल को 300 से अधिक जोडे वैवाहिक बंधन में बंधेगे। इसके चलते जिले के लोगों को शाम के समय संभलकर निकलने आवश्यकता है।
अक्षय तृतीय अबूझ साया होता हैं। इस दिन उन लोगों का भी विवाह हो जाता है, जिनका किन्हीं कारणों से
शालीग्राम-तुलसी विवाह के अलावा भंडारे का भी आयोजन होगा। स्मार्ट सिटी में 30 से अधिक स्थानों पर भंडारा होगा। महारानी वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटियां ने बताया कि अक्षय तृतीया वाले
सूरजकुंड रोड और पृथला पर नजर
स्मार्ट सिटी में सबसे अधिक बैंक्वेट हॉल सुरजकुंड रोड और पृथला में है। पुलिस ने सुरजकुंड रोड से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत ही संभलकर निकलने आवश्यकता है
विवाह में उपहार देने का भी प्रचलन है। इसके चलते स्मार्ट सिटी में 300 से अधिक वाहन बुक किए गए है। इनमें से करीब 250 से अधिक मोटरसाइकिल शामिल है, जबकि 50 गाड़ियों बुक हुई है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर लोग गृह प्रवेश, रोका, गोद भराई और मुंडन से लेकर अन्य प्रकार के कई मागलिक