patrika.com
नई दिल्ली, भारत में पुरानी कहावत हे… अपनी उम्र और कमाई किसी को नहीं बताना चाहिए। शायद भारतीयों के भीतर इस कहावत का असर कुछ ज्यादा ही हो गया है। देश के 95% से अधिक लोग अपनी कमाई किसी को मी नहीं बताना चाहते हैं। यहां तक की लोग अपना वेतन, वित्तीय संपत्तियों से आमदनी, गहनों पर खर्च या कितना आयकर चुकाया आदि का खुलासा करने में भी हिचकिचाते हैं। लोग ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी ढंग से नहीं बताते हैं। यह खुलासा सांख्यिकी मंत्रालय (एनएसओ) के एक सर्वे में हुआ है। एनएसओ की ओर से राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (नेशनल हाउसहोल्ड इनकम सर्वे) का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वे किया गया है।
