
फर्जी पहचान पत्र तैयार कर आधार डेमोग्राफिक डेटा में कर रहे थे एंट्री
रबड़ का अंगूठा और IRIS स्कैन से आधार अपडेट में बड़ी जालसाजी
आप जानकर हैरान होंगे कि बायोमेट्रिक निशान के लिए रबड़ का अंगूठा और आइरिस स्कैन करके देश के नागरिक होने की आइडेंटिटी में सेंध लगाई जा रही है। इसका खुलासा सेंट्रल जिले के चांदनी महल थाने की पुलिस ने किया है है। जिसने बड़े लेवल के फर्जी पहचान पत्र रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान
यूपी के फिरोजाबाद निवासी आशीष, सतिन्दर मनोरी सतीश और निधासी मो. फ़िरोज के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों से बड़ी संख्या में आधार कार्ड (121), फर्जी पैन कार्ड (73), कुछ में फर्जी होलोग्राम, वोटर आईडी कार्ड (181), जन्म प्रमाण पत्र और एजुकेशन मार्कशीट बरामद की है। इसके अलावा 7 खाली और 2 अधूरे मतदाता पहचान पत्र, तीन लैपटॉप और 6 हार्ड डिस्क, जिनमें फर्जी पहचान दस्तावेज बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दस्तावेज एडिट सॉफ्टवेयर और टेम्पलेट्स थे।