
जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर 6 गांवों के सरदारी ने की पंचायत
फरीदाबाद, महावीर गोयल (पंजाब केसरी): बल्लभगढ़ के गांव मोहना में जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर 6 गांवों के सरदारी (प्रमुख लोग) ने पंचायत की। इसमें फैसला लिया गया कि जब तक सर्किल रेट को वास्तविक बाजार मूल्य के बराबर नहीं किया जाता, गेड तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन का भी सहारा लिया जाएगा।
देर पर जर कर की नाग रियों भग नाग चना का से
पंचायत में मौजूद लोगों ने सरकार सर्किल रेट को लेकर मौजूदा नीति पर नाराजगी जताई। पंचायत में बताया गया कि हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 तक सर्किल रेट (सरकारी रजिस्ट्रेशन दरें) में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। भी हालांकि, जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य सर्किल रेट से कई गुना अधिक है।