
रजिस्ट्रियों को लेकर तहसील कार्यालय पर आयकर विभाग की रैड से हड़कंप मचा
तहसील कार्यालय में दलालों के दखल से आम जनमानस परेशान
पलवल, भगत सिंह (पंजाब केसरी ) रजिस्ट्रियों को लेकर तहसील कार्यालय में पड़ी आयकर विभाग की रेड से तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रख रजिस्ट्रियां की गई। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व के नुकसान की आशंका है जिसकी गहनता से जांच जारी है ।रजिस्ट्रियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा था। लघु सचिवालय तहसील में रोजाना 100 से ज्यादा लोग टोकन के लिए अप्लाई करते हैं और करीब 60 रजिस्ट्री की जाती है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क से रिकॉर्ड कब्जे में लिया और जांच की। जांच के दौरान रोजाना करोड़ों रुपये की होने वाली रजिस्ट्रियों में कमियां पाई गई। रजिस्ट्रियों में नियमों की अनदेखी कर जमीन खरीदने की लेन-देन का पूरा ब्यौरा नहीं दर्शाया जाता है।