
नई दिल्लीः प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर सख्ती हो रही है, लेकिन कम प्रदूषण वाले वाहनों में शामिल हाईब्रिड कारों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा रोड टैक्स वसूलने से यहां हाईब्रिड कारें हरियाणा और उत्तर प्रदेश से महंगी हैं। ऐसे में हाईब्रिड कार खरीदने वाले दिल्ली के लोग खासकर उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं, जहां पर सरकार ने 2024 से इन गाड़ियों पर रोड टैक्स माफ कर रखा है। हरियाणा में भी इन पर रोड टैक्स दिल्ली से कम है, ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार को प्रतिमाह 50 करोड़ से अधिक राजस्व की चपत लग रही है। बता दें कि रोड टैक्स वाहन की कीमत का 10 प्रतिशत होता है, जो हाईब्रिड वाहनों के मामले में उत्तर प्रदेश में शून्य है, हरियाणा में पौने सात