
फरीदाबाद सेक्टर-87 स्थित वशिष्ठ हाइट्स में दो दिवसीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा एवं पंजाब बार काउसिंल के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट एवं ग्रेटर फरीदाबाद सोसायटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. ओपी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। महोत्सव में मिसेज तीज चुनी गई कविता को शर्मा ने पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गयी। कार्यक्रम में पहुंचने पर ओपी शर्मा व महासचिव विकास खत्री का आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की प्रैसीडेंट व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि त्योहार भारतीय संस्कृति जड़ों को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते है तथा इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को संस्कृति का अभास भी होता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए ओरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का हौसला अफजाई की। इस आयोजन में सोसाइटी वासियों और आसपास के लोगों ने भाग लिया और पर्व का भरपूर आनंद उठाया।
महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के 14 स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें फूड, कपड़े, अचार, वाटर, खिलोने, कॉस्मेटिक्स, मेहंदी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि शामिल थे। हर स्टॉल पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई, जिससे मेले की रौनक और भी बढ़ गई।