
फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित ओजोन पार्क सोसाइटी में एक एनआरआई महिला के फ्लैट पर कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में खेड़ीपुल थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
आरोप है कि अमेरिका में रह रही महिला की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पलट को बिना मालिक की अनुमति के किराये पर दे दिया और उसमें कब्जा कर लिया।
कोर्ट के निर्देश पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने अब प्रॉपर्टी डीलर विकास मक्कड़, विक्रम सिंह तंवर और डीएस तंवर के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एफआईआर अदालत के आदेश _ पर दर्ज की गई है।