
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ः राजस्व विभाग ने पहली अगस्त से जिले में भूमि के नए सर्कल रेट लागू कर दिए हैं पर कंप्यूटरों में नए रेट अपलोड न होने के कारण शुक्रवार को तहसील और उपतहसीलों में रजिस्ट्री नहीं हो ‘पाई। लोगों को अभी नए सर्कल रेटों के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है।
राजस्व विभाग ने निट में 10 से 50 प्रतिश्यत तत्र भूमि के सर्कल रेट बढ़ा , यमुना किनारे के गांवों की भूमि के सर्कल रेट सबसे अधिक बढ़ाए गए हैं। यहां पर 50 प्रतिशत रेट बढ़ाए गए हैं। नए रेट बढ़ने से अब स्टांप ड्यूटी भी बढ़ जाएगी। प्रशासन की तरफ से अभी तक रजिस्ट्री क्लकों को भी यह नहीं बताया गया कि किस गांव की भूमि का सर्कल रेट क्या है। सभी रजिस्ट्री वलर्क सुबह से लेकर शाम तक कंप्यूटर में नए रेट अपलोड कराने की प्रक्रिया के लिए जिला लघु सचिवालय चले गए। इस कारण से तहसील तहसील में राजस्ट्री क्लुकोज आन की इंतजार में लोग पूरे विक बैठे रहे।