
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 को प्रमुख समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए सेक्टर-76 का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नेक्स्ट डोर स्थित बीपीटीपी कार्यालय पहुंचा। चौपीटीपी अधिकारियों ने कहा कि यदि आरडब्ल्यूए सेक्टर-76 चाहे तो वह रे सेक्टर को नगर निगम के अधीन करवा ले, इससे बीपीटीपी को कोई दिक्कत नहीं होगी। इस विषय में नरकार और मंत्रालय स्तर पर बातचीत की जा सकती है।
सेक्टर-76 की तरफ से सबसे पहली मांग बीपीटीपीकारियों के सामने के सडक निर्माण की एवज में वसूली जा रही राशि वाला फरमान वापस इस पर बीपीटीपी अधिकारियों ने कहा कि वे नियमानुसार हो रेजिडेंट से सड़क निर्माण की एवंज में 290 वर्ग फुट का रेट वसूल रहे हैं। इसके बाद आरडब्ल्यूए की तरफ से सेक्टर-76 में पौधे लगाने, सभी गलियों के सामने प्लॉट संख्या बताने वाले साइन बोर्ड लगाने, मेंटेनेंस राशि देने में देरी करने पर लगाए गाए ब्याज को माफ करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने, बंद मागों को खोलने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे सभी प्रमुख मुद्दों परे क्रातर्तालाप हुआ।