
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
अरावली मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीईसी (सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी) ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वन विभाग की कार्रवाई के ब्योरे के आधार पर तैयार की रिपोर्ट रखी। सुप्रीम कोर्ट ने सीईसी को फिर से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। 15 दिन का समय दिया गया। अगली सुनाई सात अक्तूबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों अरावली में 780 एकड़ जमीन पर हो रहे कब्जों को खाली कराने के लिए जुलाई में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था। करीब 20 दिनों तक चली कार्रवाई मैवन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त