
जागरण संवाददाता, फरीदाबादः ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसेस पार्क सोसायटी में डाग फीडिंग को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। शनिवार को हुई मारपीट के मामले में अब पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पांच लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर डाग लवर विपुल चौहान, उनकी पत्नी त्रिवेणी चौहान और दो अन्य महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है।
सेक्टर 17 में रहने वाले विपुल चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उनकी पत्नी त्रिवेणी पशुओं के वेलफेयर से जुड़े हुए हैं। इसको लेकर उन्होंने वाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है।
इस ग्रुप पर प्रिंसेस पार्क सोसायटी में रहने वाली दिव्या नायक भी जुड़ी हैं। पिछले तीन से दिन वह ग्रुप पर