
फरीदाबाद। ग्रम पंचायतों में विकास कार्य कराए बगैर सरकारी खजाने से 22 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार पुन्हाना, नूंह की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) पूजा शर्म के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। तत्कालीन एडीसी की आंतरिक जांच में कई गड़बड़ियां सामने आयी हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बीडीपीओ पूजा शर्मा की जानकारी में तत्कालीन सरपंच ब्रहम पाल और तत्कालीन ग्राम सचिव जोगिंदर सिंह ने महज छह महीने में सरकारी खजाने से करीब 20 करोड़ 75 लाख रुपये विभिन्न फर्मों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। इसके लिए नियमों की अनदेखी की गई। दो दिन की रिमांड पर चल रहीं पूजा शर्मा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
टी के गि के बी अ हि