
करीबाद में एक और ओप
सेक्टर में रहने वाले लोगों को संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी और समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। पूरे ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड किनारे अतिक्रमण व कब्जे का बुरा हाल है।
अब यहां अवैध रूप से साप्ताहिक
आगे बला चौक के पास प्रत्येक सोमवार की शाम यहां बाजार लगना शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता है। सवाल यह है कि बिना किसी अनुमति के इतने बड़े स्तर पर बाजार कैसे लग सकता है। जरूर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत होगी। इसमें
क्योंकि यहां कब्जे का सफाया करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की ही है। यहां इतने बड़े स्तर पर दुकानें
यहां रेहडी लगाने वालों के अलावा अन्य दुकानदारों से भी होती है वसूली
करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर 250 से अधिक अस्थायी दुकाने लगती है यहां
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। मै टीन क्षेत्रका पता है। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी।
विकास डांडा, संपदा अधिक
रही हैं तो इनकी सुरक्षा का जिम्मा किसका है। अगर कोई हादसा हो गया ती जिम्मेदारी किस्स्की होगी।
यहां दुकानदारी वाहकों को
सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। जहां अवैध बाजार लग रहा है, वहां प्रालियों की संख्या बहु लगभस