
NBT न्यूज, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 89 स्थित बीपीटीपी जी-ब्लॉक के एक निवासी ने बिल्डर की ओर से पानी बिल के नाम पर मांगे जा रहे पैसो के खिलाफ हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) मे शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। निवासियो का कहना है कि बिल्डर पहले सड़क मरम्मत के नाम पर अलग से पैसे मांग रहा था और अब पानी के बिल भेजकर अवैध रूप से पैसे मांग रहा है। जबकि फ्लैट बायर्स के एग्रीमेट में इस तरह के चार्जेज का कोई जिक्र नही है।
निवासी सुमेर खत्री ने बताया कि बिल्डर की ओर से निवासियो को मनमाने बिल भेजे जा रहे है। बिल्डर ने पानी के बिल सेक्टर 75 से 89 तक सभी प्लाटटेंड कॉलोनी के कस्टमर्स को भेजे है। पहले