सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मैमोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व एडवोकेट रूपा सोमनसुंदरन ने किया, जिसमें अमृता हॉस्पिटल की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप्स की अध्यक्ष सुप्रीती श्रीवास्तव और लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के सहयोग से संपन्न हुआ। फोरम अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना के मार्गदर्शन ने
