डाकघरों से स्पीड पोस्ट भेजना अब लोगों को पहले से थोड़ा महंगा पड़ेगा। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार 50 ग्राम वजनी स्पीड पोस्ट भेजने में 12 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। 201 से 500 ग्राम वाले पार्सल भेजने की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
शहर से बाहर पहुंचाने के लिए दूरी के अनुसार पहले अधिकतम 35 रुपए तक देने पड़ते थे, लेकिन अब अधिकतम 47 रुपए तक देना होगा। यानी पार्सल भेजना 12 रुपए तक महंगा पड़ेगा। हालांकि पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
डाक विभाग ने इसके साथ ही लोगों के लिए बड़ी सुरक्षा भी उपलब्ध कराई है। अब स्पीड पोस्ट से पार्सल भेजने में लोगों को एक ओटीपी मिलेगा। ऑनलाइन पेमेंट, रियल-टाइम डिलिवरी ट्रैकिंग, एसएमएस पर सूचना, ऑनलाइन बुकिंग और
