ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी बिल्डर की सेक्टर-75 से 89 तक की प्लॉटड कॉलोनियों को नगर निगम को हैडओवर करने की कवायद शुरू हो चुकी है। 13
13 अक्टूबर को आरडब्ल्यूए और नगर निगम अधिकारियों के साथ होगी आरडब्ल्यूए के मीटिंग
अक्टूबर को इस बारे में ग्रेटर फरीदाबाद नगर निगम जोन के जॉइंट कमिश्नर के साथ पदाधिकारियों की मीटिंग तय हुई है। वर्षों पहले नहर पार कॉलोनाइजर व बिल्डर्स ने सोसायटी व कॉलोनियां विकसित थी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकर ने भी सेक्टर-75 से 89 तक सेक्टर विकसित किए। इनके साथ बीपीटीपी बिल्डर की भी प्लॉटेड कॉलोनियां विकसित हुई, लेकिन यह सेक्टर और कॉलोनियां अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई और न ही विकास कार्य हुए है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं प्लॉटेड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए
