कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह के आदेश पर डीटीपी इंफोर्समेंट यजन चौधरी ने इस मामले की जांच कराई। जिसमें शहर के नामी बिल्डर भूमिका ग्रुप, तरंग ग्रुप आदि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-108, 110 और 139 में प्रोजेक्ट्स को बेचने के लिए प्रचार प्रसार कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते पाए गए। इसके बाद डिटीपी विभाग ने हरियाणा इंफोर्समेंट ब्यूरो थाना सेक्टर-23 में इन बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। साथ ही थाने से मांग की है कि आरपीएस के खिलाफ भी जांच की जाए।
विभागीय जांच में यह सामने आया है
जानकारी के अनुसार विभागीय जांच में पाया गया कि भूमिका, तरंग बिल्डर द्वारा मौके पर अवैध रूप से विज्ञापन के बोर्ड और होल्डिंग लगाए पाए गए। साथ ही नवराज बिल्डर के प्रोजेक्ट का प्रॉपर्टी डीलर प्रचार तीर कमते पाए गए। हालांकि नवराज बिल्डर ने प्रचार-प्रसार कर वाले प्रॉपर्टी डीलरों को करण बताओ नोटिस जारी किया है। लेकिन डीटीपी का कहना है है कि इस तरह के प्रचार से होने की आशंका है।
निवेशकों को गुमराह करने का आरोप
जानकारी के अनुसार जांच में यह सामने आया कि भूमिका बिल्डर्स, तरंग बिल्डर्स सहित कई बिल्डर्स कंपनियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और पोस्टरों के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट्स का अवैध प्रचार किया। इन विज्ञापनों के जरिए आम जनता को गुमराह करने का काम किया गया है।
