फरीदाबाद, 23 अक्टूबर, सत्यजय टाईम्स। नगर निगम फरीदाबाद में बतौर संयुक्त आयुक्त नियुक्त प्रदेश सेवा के अधिकारियों पर आज जमकर लताड पड़ी, असल में प्रदेश सरकार की इन दिनों प्राथमिकता लाडो लक्ष्मी योजना को सफलता से लागू करना है, इस योजना के तहत हरियाणा दिवस अर्थात एक नवम्बर को महिलाओं के एकाउंट में पैसा रिलीज करना है, इसके लिए इन दिनों पंजीकरण अभियान चलाया हुआ है, लेकिन इस अभियान में निगम के संयुक्त आयुक्तों से जो सहयोग की अपेक्षा जिला प्रशासन को थी, उस पर वह खरे नहीं उत्तरे, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि निगम के संयुक्त आयुक्तों के मातेहत हो रहे काम में मात्र अभी तक 15 प्रतिशत ही काम हुआ है, जिसका खुलाशा आज निगम महापौर व पार्षदों के साथ बुलाई गई जिला उपायुक्त की बैठक मे हुआ, इतना सुनना था कि जिला उपायुक्त आज संयुक्त आयुक्तों पर भड़क गए, और एक बार तो उन्होंने उनके खिलाफ पत्र तक लिखने की का डाली।
असल में इस बैठक में बीस से अधिक निगम पार्षद जिला उपायुक्त ने पार्षदों से पूछा तो अधिकतर पार्षदों उपस्थित थे, जब कोई सम्पर्क नहीं किया, जिस पर उपायुक्त और म से कम चालीस प्रतिशत पंजीकरण की प्रशासनिक गलियारों में इस बात कि उनसे संयुक्त आयुक्तों ने म अंत में अगले दो दिनों में कम देकर इन अधिकारियों को छोडा गया।
