तिगांव। जिले में रिहायशी प्रमाण पत्रों के लंबित मामलों को लेकर अब प्रशासन गंभीर हो गया है। उपायुक्त फरीदाबाद कार्यालय द्वारा तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रिहायशी प्रमाण पत्र की लंबित फाइलों की रिपोर्ट तत्काल तैयार कर भेजें, ताकि शासन के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
यह आदेश तहसीलदार फरीदाबाद बडखल, बल्लभगढ़ के साथ-साथ नायब तहसीलदार तिगांव, धौज, गाँछी, दयालपुर और मोहना को दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर पेंडेंसी को
देरी न हो। प्रशासन की ओर से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब आम नागरिकों को रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा था।
कई मामलों में फाइलें महीनों तक लंबित रहने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी यह निर्देश योगों के लिए राहत लेकर आया है। आदेश के बाद तहसीलों में हलचल मुच गई है। संबंधित शाखाओं में लंबित फाइलों को निपटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कर्मचारी रिहायशी प्रमाण पत्रों की लंबित रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं।
