फरीदाबाद। ट्रैफिक चालान की एपीके फाइल भेजकर 3.74 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 20 साल का अंकित दिल्ली पीरागढ़ी का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था इस खाते में ठगी के 1.99 लाख रुपये आए थे।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक बीए का छात्र है। उसे 3 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है। मामले की शिकायत अगवानपुर के रहने वाले युवक ने दी थी। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है। ब्यूरो
