चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी). ओ.पी. सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस आयुक्तों (सीपी), पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और थाना प्रभारियों (एसएचओ) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह बदलेगी। पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वयित और जनता के हित में काम करने वाली बनना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।
जनता की सुरक्षा के लिए फाइटिंग फिट और वर्किंग आर्डर की नीतिः हरियाणा पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना मेरा प्रमुख व्येय है। ड्यूटी के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, पर अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी हरियाणा पुलिस 365 दिन. 24 घंटे जनता की सेवा करेगा, तो उसे तुरंत और उचित जवाब मिलेगा। हरियाणा पुलिस जनता और अपराधियों के बीच मजन्नत ढाल बनकर खड़ी है। नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, ताकि वे फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पलिसिंग सीखें।
