ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान आकाशदीप पटेल ने बताया कि छत पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। स्विमिंग पूल की अच्छे से सफाई कर चारों और लाइटिंग लगाई गई है। इसके साथ ही रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से छठ घाट को सजाया गया है। सोमवार की शाम को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे।
इसके लिए सुबह ही स्विमिंग पूल में पानी भरा जाएगा, जिससे पवित्रता बनी रही। पूल के पास स्पीकर लगाए गए है, जिनमें छठी मइया के पारंपरिक गीत बजेंगे। सेक्टर 89 स्थित पुरी अमन विला सोस्सापटी में ऑलिव कोर्ट पंकिट के आरडब्ल्यूए प्रधान प्रदीप धनखड़ और जनरल सेक्रेटरी नितिन मिश्रा ने बताया कि रविवार को महिलाओं ने खरना का प्रसाद चाड और उसके बाद महिलाएं सुप सजाने की तैयारी करेंगी। छठ घाट को तैयारी कर ली गई है।
सेक्टर 70 स्थित रॉयल हेरिटेज सोसायटी में छठ पर्व की तैयारी कर ली गई है। स्विमिंग पूल को साफ कर शुद्ध पानी भरा गया है। निवासी प्रदीप झा ने बताया कि सुबह सजावट पूरी कर ली जाएगी और शाम को अर्घ्य दिया जाएगा। सेक्टर 86 स्थित ओमेक्स हाइट्स सोसायटी में भी छठ पूजा पर्व को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। शुद्धता का रखा जाता है ध्यान: छठ, महापर्व में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। पर्व पर पहले घर के सभी सदस्यों ने मिलकर साफ-सफाई परंपरा के अनुसार छत पर्व दिन खरना के बने चूल्हे पर गुड़ की खोजमाकर कर प्रसाद ग्रहण करती है। इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।
