तिगांव। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित बीपीटीपी सोसाइटी के एफ ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि एफ ब्लॉक में पार्क की भारी कमी है। बच्चों को खेलने और बुजुर्गों को टहलने के लिए कोई सार्वजनिक स्थान नहीं है। इसके अलावा सोसाइटी की सड़कें वर्ष 2011 में बनी थीं, जिसके बाद आज तक उनका दोबारा निर्माण नहीं हुआ। जिन सड़कों का निर्माण हुआ था, वे भी अब जगह-जगह से टूट चुकी हैं। पानी की आपूर्ति की समस्या भी यहां गंभीर बनी हुई है।
जिससे लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। साथ ही. मेंटेनेंस चार्ज भी बहुत अधिक वसूले जा रहे हैं, जबकि सुविधाओं की स्थिति लगातार बदब होती जा रही है। रविवार को सोसाइटी संवाद बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। मूलभूत
की को लेकर सोसाइटी निवासियों ने मांग रखी है कि बीपीटीपी एफ ब्लॉक को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि यहाँ के लोगों को नगर निगम की बुनियादी सुविधाओं और योजनाओं का लाभमिल सके। इस दौरान सतबीर सिंह, गोरीराम आर्य, अनिल, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, मनोज ठाकुर, सुमेर खतरी और सौरभ आदि मौजूद रहे।
