नई दिल्ली। वित्तीय व साइबर धोखाधड़ी के लिए सबसे ज्यादा बिहार सर्किल के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल से सबसे ज्यादा धोखाधड़ी की शिकायतें बिहार से मिल रही हैं जिसके चलते वहां बड़े पैमाने पर ऐसे नंबर बंद कराए गए हैं। भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज शिकायतों से पता चलता है कि बिहार (झारखंड भी शामिल) सर्किल से जुड़े नंबरों से धोखाधड़ी के उद्देश्य से सबसे ज्यादा कॉल और एसएमएस किए जा रहे है।
शिकायतों के आधार पर जांच करने के बाद करीब 56 हजार नंबरों को बीते एक महीने के अंदर बंद किया जा चुका है। जबकि करीब 37 हजार मोबाइल नंबरों के मामले में जांच जारी है। दूरसंचार विभाग ने संचार साथी पोर्टल के माध्यम से लोगों को सुविधा दी है कि वह उन नंबरों की स्वयं पोर्टल या ऐप के माध्यम से शिकायत करा सकते हैं, जिनके जरिए उन्हें वित्तीय व साइबर ठगी के उद्देश्य से कॉल की जा रही है।
