चंडीगढ़ः राज्य ब्यूरो, जागरण प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर स्थानीय निकाय गंभीर नहीं है। विभाग की जांच में पाया गया क्रि अधिकतर शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जमा की गई वर्ष 2023-24 और 2024-25 की वार्षिक रिपोटों में भारी त्रुटियों, अधूरी जानकारियां और आंकड़ों में विसंगतियां हैं। इससे राज्य स्तर पर समेकित रिपोर्ट में गंभीर अंतर देखने को मिले।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सभी नगर निगमों और नगर परिषदों को निर्देश दिया है कि वे दोनों साल की प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी वार्षिक रिपोर्टों को दोबारा सत्यापित कर संशोधित रूप में जमा करें। निदेशालय की ओर से जारी षत्र के अनुसार निकायों द्वारा भेजी गई वार्षिक रिपोटों की जांच में कई बड़ी विसंगतियां सामने आई हैं।
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और डोर-टू-डोर कलेक्शन के आंकड़ों में अंतर है।
