बल्लभगढ़। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पं. मूलचंद शर्मा ने आज आर्य नगर स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं हवन यज्ञ के साथ शुभ मुहूर्त में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक पं० मूलचंद शर्मा का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, पगड़ी बांधकर और तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया। नगर निगम द्वारा लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह भव्य डचल मंजिला सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समर्पित किया गया है।
विधायक पं० मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह भवन आर्य नगर सहित आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि यह इमारत सामाजिक कार्यक्रमों, बहन-बेटियों की शादियों, धार्मिक आयोजनों और सुख-दुःख के अवसरों पर लोगों के काम आएगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है, और इस प्रकार के सार्वजनिक भवन समाज को एकजुटता और सुविधा प्रदान करते हैं। उनका कहना था की आर्य नगर की मुख्य रोड में सीवर डल चुकी है, सडक का कार्य भी जल्द शुरू होगा जिसका शिलान्यास किया जा चुका है आर्य नगर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
