फरीदाबाद। भाजपा सरकार में प्रदेश के खराब हालातों को देखकर लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सिस्टम में बैठे लोग मौज लूट रहे और जनता परेशान हो रही है। सरकार केवल हवा-हवाई बातें करके जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन धरातल की सच्चाई जगजाहिर है।
यह बात जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कही। वे रविवार को फरीदाबाद जिले में आयोजित जेजेपी के तीसरे युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे लाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें और जेजेपी की ताकत को बढ़ाएं।
वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में यह तीसरा युवा योद्धा सम्मेलन है जिसमें जेजेपी के युवाओं को योद्धा बनकर मैदान में उतरना पड़ेगा और पार्टी की नीतियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। वहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी गुटबाजी में बंटी हुई है और विपक्ष की भूमिका से गायब है। उन्होंने कहा कि जेजेपी फील्ड में उतर कर आमजन की आवाज बन रही है और निश्चित तौर पर आने वाला समय जेजेपी का ही होगा।
ज
