नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को लावारिस कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा। अदालत ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर) को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
पिछली सुनवाई 27 अक्तूबर को हुई शीर्ष अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि उसके 22 अगस्त के आदेश के बावजूद अधिकत्तर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अनुपालन हलफनामा दाखिल नहीं किया है। अदालत ने कहा था कि मुख्य सचिवों को खुद पेश होकर बताना होगा कि आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ।
